क्या आप वित्तिय वर्ष शुरू होने की तिथि जानते हैं?

क्या आप वित्तिय वर्ष शुरू होने की तिथि जानते हैं?

इस फील्ड में वित्तिय  वर्ष शुरू होने की तिथि एन्टर करें । सामान्यतः वित्तिय  वर्ष एक अप्रेल से शुरू होता है। और 31 मार्च को समाप्त होता है।

इसलिए इस फील्ड में वित्तिय  वर्ष शुरू होने की तिथि ( जैसे- 1.4.2007 ) एंटर करें । यदि आप अन्य वित्तिय वर्ष को अपनाना चाहते है तो उस वित्तिय  वर्ष की शुरू होने की तिथि एन्टर करें । इस फील्ड में जो तिथि एन्टर करेंगे, टैली उसी तिथि से वित्तिय  वर्ष आरम्भ कर देगी । वित्तिय वर्ष आरम्भ होने के ठीक 365 दिन बाद बुक्स आफ एकाउटंस स्वतः ही बंद हो जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments